aries

कुम्भ राशि (AQUARIUS)

सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय



कुम्भ राशि का जातक सुन्दर व्यक्तित्व वाला, प्रभावशाली एवं मिलनसार व्यक्ति होगा। बुद्धिमान, साधन सम्पन्न, तीव्र स्मरण शक्ति एवं गम्भीर प्रकृत्ति वाला होगा। दूसरों के प्रति दयाभाव रखने वाला, परोपकारी एवं निस्वार्थ भाव से सेवा करने में तत्पर, स्वाभिमानी, स्वतन्त्रताप्रिय एवं नए-नए मित्र बनाने में भी पीछे नहीं हटेगा। उद्योगी, उद्यमी, परिश्रम प्रकृति एवं प्रबन्धात्मक योग्यता विशेष होगी एवं उपयुक्त साधन उपलब्ध होने पर देश-विदेश में जाने के सुअवसर प्राप्त होंगे। महत्त्वाकांक्षी होते हुए भी क्रियात्मक दृष्टिकोण रखेंगे तथा अनेक विघ्न-बाधाओं व कठिनाईयों के बाद ही जीवन में उच्च स्थिति, धन, पदादि प्राप्त करने में सफल होंगे ।

कुम्भ जातक या जातिका मानवीय गुणों से भरपुर और अपने उद्देश्य के प्रति पूरे ईमानदार तथा प्रतिबद्ध होते हैं। वे अतिवादी नहीं होते। बड़ों का सम्मान भी यह हृदय से करते हैं। कुम्भ जातक किसी भी परिस्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल सकते हैं। कुम्भ जातकों की मित्रता का आधार उनकी व्यक्तिगत परख होती है। फिर भी इनसे स्थायी सम्बन्धों की अपेक्षा नहीं की जा सकती। इस राशि के जातक फोटोग्राफर, वैज्ञानिक, लेखन, मनोवैज्ञानिक, प्रशासक, वकील, सफलतापूर्वक बन सकते हैं। कुम्भ राशि के जातक छल-कपट से नफरत करते हैं और किसी से पैसा उधार लेना अच्छा नहीं समझते। ऐसे जातकों को अपने से अधिक दूसरों के सुख की चिन्ता रहती है। दूसरों का चरित्र तथा व्यक्तित्व जांचने में माहिर होते हैं। इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य साधारणत: सामान्य रहता है। पेट एवं वायु विकार आदि रोगों से ग्रस्त होते हैं पर अपने आत्म विश्वास के बल पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कर लेते हैं ।

उपाय-इस राशि वालों को अत्यधिक क्रोध से बचना चाहिए। रविवार का व्रत रखना तथा सूर्य गायत्री मन्त्र का पाठ शुभ रहेगा ।
शुभ नग–इस राशि वालों को माणिक्य रत्न रविवार को सोने या ताँबे की अंगूठी में अभिमन्त्रित करके अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। सूर्य का बीज मन्त्र - “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः "
शुभ वार - रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार शुभ हैं।
शुभ रंग - लाल रंग इन राशि वालों के लिए शुभ है।